MP Board 9th syllabus 2023-24 pdf download करें जो हिन्दी माध्यम में academic year 2023-24 के लिए अत्यंत उपयोगी है । इसकी मदद से सभी विद्यार्थी अपनी स्टडी सरलता पूर्वक कर सकेंगे । इस पूरी श्रंखला मे कक्षा 9 वी के समस्त विषय समाहित हैं । जिनकी अलग अलग लिंक उपलब्ध है । कक्षा 9 वी मे विषय है : हिन्दी, अंग्रेजी , संस्कृत , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान और गणित । इसके अतिरिक्त अन्य व्यावसायिक विषयों का भी syllabus उपलब्ध होगा । पूरा syllabus सम्पूर्ण सत्र के लिए उपलब्ध होगा । इसमे प्रत्येक माह , तिमाही, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के syllabus के साथ वर्तमान मे प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए भी पाठ्यक्रम उपलब्ध है । 21 वी सदी एवं NCF 2005 तथा NEP 2020 के नए परिदृश्य के अनुरूप भी syllabus उपलब्ध है । नई क्रीऐटिवटी जिसका नाम CCLE है उस content का भी इसमे समावेश होगा ।
Monthly Syllabus किस के अनुरूप होता है ?
MP Board 9th syllabus 2023-24 MP Board के द्वारा जारी शैक्षणिक कैलंडर के अनुरूप होता है । प्रतिवर्ष लोक शिक्षण संचालनालय कक्षा 9 वी से 12 वी तक के लिए एक शैक्षणिक कैलंडर जारी करता है , जिसमे सैद्धांतिक content के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों का भी विस्तार से वर्णन होता है । इस शैक्षणिक कैलंडर में ना सिर्फ विद्यार्थियों के लिए सामग्री उपलब्ध होती है बल्कि स्कूलों के प्रशासनिक संचालन की भी पूरी प्रक्रिया किस तरह होगी , इसका भी वर्णन होता है । मासिक मूल्यांकन, तिमाही परीक्षा, वार्षिक परीक्षा एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों का भी वर्णन इसमे होता है । अतः समस्त छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए यह लेख अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
कितने Subjects विषयों का MP Board 9th syllabus 2023-24 pdf download उपलब्ध है :
MPBoard ने मध्यप्रदेश के स्कूलों में संचालित समस्त विषयों पर पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया है । ये सभी विषय हैं : (All subjects for mpboard 9th syllabus 2023-24)
- हिन्दी Hindi
- अंग्रेजी English
- संस्कृत Sanskrut
- उर्दू Urdu
- मराठी Marathi
- पंजाबी Panjabi
- गुजराती Gujrati
- सिन्धी Sindhi
- गणित Mathematics
- विज्ञान Science
- सामाजिक विज्ञान Social Science
- भारतीय संगीत (गायन,वादन)
- भारतीय संगीत (तबला एवं पखवाज)
- कंप्युटर Computer
- आर्टफिशल इन्टेलिजन्स Artificial Intelligence
MP Board 9th Syllabus Pdf Download Links are give Here :
विद्यार्थी एवं शिक्षक कृपया ध्यान दें :
syllabus की वैधता अवश्य जांच लें क्योंकि समय समय पर पाठ्यक्रम में परिवर्तन होता रहता है । अतः इसकी वैधता एवं updation के लिए शासकीय वेबसाईट पर अवश्य विज़िट करें ताकि किसी तरह की शंका उत्पन्न नया हो । यद्यापी हमने पूरी सजगता से syllabus देने का प्रयास किया है किन्तु गलतियाँ हो जाना स्वाभाविक है । updation के लिए अवश्य विज़िट करें :
https://mpbse.nic.in/academics.html
https://www.vimarsh.mp.gov.in/
MP Board 9th Syllabus 2023-24 से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : FAQs
-
प्रश्न: MP Board 9th syllabus 2023-24 क्या है?
उत्तर: MP Board 9th syllabus 2023-24 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है जिसमें कक्षा 9 के सभी विषय शामिल हैं।
-
प्रश्न: कितने Subjects का MP Board 9th syllabus 2023-24 pdf download उपलब्ध है?
उत्तर: MP Board 9th syllabus 2023-24 में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित जैसे विषयों का सिलेबस उपलब्ध है।
-
प्रश्न: Monthly Syllabus किस के अनुरूप होता है?
उत्तर: MP Board 9th syllabus 2023-24 MP Board के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार होता है जिसमें साल भर के महीने-वार विषयों का सिलेबस होता है।
-
प्रश्न: MPBoard 9th syllabus 2023-24 के क्या विशेषताएँ हैं?
उत्तर: MP Board 9th syllabus 2023-24 में सत्र के अनुसार मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के सिलेबस के साथ प्रोजेक्ट की प्रक्रिया भी उपलब्ध है। यह नए परिदृश्य, नीतियाँ और CCLE जैसे ऐक्टिविटी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
-
प्रश्न: MP Board कितने विषयों पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है?
उत्तर: MP Board संचालित समस्त विषयों पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
-
प्रश्न: MPBoard 9th के कौन-कौन से विषय हैं?
उत्तर: MP Board 9th में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, पंजाबी, गुजराती, सिन्धी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय संगीत (गायन, वादन), भारतीय संगीत (तबला एवं पखवाज), कंप्युटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं।
-
प्रश्न: MP Board 9th Syllabus के पीडीएफ डाउनलोड लिंक कहाँ उपलब्ध हैं?
उत्तर: MPBoard 9th Syllabus के पीडीएफ डाउनलोड लिंक 1. MP Board 9th Syllabus 2023-24 Pdf Download in Hindi Medium : 9 वीं कक्षा पाठ्यक्रम 2023-24 डाउनलोड (हिंदी माध्यम) – MPBoardPDF (ccle.co.in) दिए गए हैं।
Visit also Here for All Information about Madhya pradesh School Education :